जानिए भारत की महारत्न कम्पनियों को

वर्तमान में देश में 8 महारत्न , 16 नवरत्न और 74 मिनीरत्न कंपनी है इस खंड में महारत्न कंपनियों का संछिप्त विवरण दिया गया है जो परिछायोगी व ज्ञानवर्धक है 

भारत पेट्रोलियम कर्पोरेसन लिमिटेड (BPCL)
यह भारत सरकार की तीसरी सबसे बड़ी एकीकृत तेल सोधन करने वाली सार्वजनिक कंपनी है
8 सितम्बर 2017 को (BPCL) को  'महारत्न ' का दर्जा प्रदान किया गया इस कंपनी का मुख्याल मुंबई में है वर्तमान में डी.राजकुमार इसके CMD है

नेशनल थर्मल पावर कर्पोरेसन लिमिटेड (NTPC)


यह भारत की सबसे बड़ी विधुत उत्पादन कंपनी है जिसकी स्थापित छमता 51708 मेगावाट है 7 नवम्बर 1975 को स्थापित NTPC  का मुख्याल दिल्ली में स्थित है NTPC को मई 2010  में 'महारत्न ' का दर्जा प्रदान किया गया इसके वर्तमान CMD गुरदीप सिंह है

स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)

यह भारत में सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी है इसे मई 2010 में 'महारत्न' का दर्जा दिया गया इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है और इसके वर्तमान CMD प्रकाश कुमार सिंह है

आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ONGC) 


आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन ओएनजीसी लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय तेल एवं गैस कंपनी है जिसकी स्थापना 14 अगस्त 1956 को हुई इसका मुख्यालय देहरादून उत्तराखंड में स्थित है इसे मई 2010 में महारत्न का दर्जा प्राप्त हुआ इसके वर्तमान चेयरमैन एवं प्रबंधक निर्देशक सीएमडी शशि  है
इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड आईओसीएल यह भारत की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है इसे मई 2010 में महारत्न का दर्जा प्राप्त होगा इंडियन आयल की श्रीलंका मॉरिसन और यूएई में सहायक कंपनी भी हैं संजीव सी है इस कंपनी के वर्तमान चेयरमैन एवं प्रबंधक है

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)


 यह सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी है जो भारत के कुल कोयला उत्पादन का लगभग 84 प्रतिशत उत्पादित करती है इसका मुख्यालय कोलकाता पश्चिम बंगाल में स्थित है और इसे 11 अप्रैल 2011 को भारत रत्न का दर्जा प्रदान किया गया इसके वर्तमान चेयरमैन एवं प्रबंधक निर्देशक सेमली गोपाल सिंह जी हैं

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)


 यह भारत में इंजीनियरिंग व विनिर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है इसे फरवरी 2013 में भारत रत्न का दर्जा प्राप्त होगा इस कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है और इसके वर्तमान से सीएमडी अतुल सोबती है

गेल इंडिया लिमिटेड


 यह भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस संस्करण और वितरण कंपनी अगस्त 1984 मैं पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के रूप में निगमित हुई थी इसे फरवरी 2013 में महारत्न का दर्जा प्रदान किया गया इसका मुख्यालय नई दिल्ली में उपस्थित है तथा विश्व त्रिपाठी के वर्तमान चेयरमैन एवं प्रबंधक निदेशक सीएमडी हैं
Oldest